मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जयपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए झुंझुनूं जिले में बनाए गए चार पीएचसी भवनों का लोकार्पण किया। इनमें से प्रत्येक पर एक करोड़ 85 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। गहलोत ने इस दौरान कहा कि सरकार की नजर में स्वास्थ्य सर्वोपरि है। इसे लेकर बजट की कोई कमी नहीं रखी गई है।
प्रदेश में कई जिलों में मेडिकल काॅलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही रही है। गहलोत ने मलसीसर ब्लाॅक में टांई, खेतड़ी में सेफरागुवार और चारावास तथा उदयपुरवाटी ब्लाॅक में केड की पीएचसी सहित प्रदेशभर में बनाए गए 108 चिकित्सा संस्थानों का वीसी के माध्यम से लोकार्पण किया।
इस तरह एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोकार्पण का यह संभवत: पहला मामला है। दोपहर करीब एक बजे मलसीसर ब्लाॅक के टांई में सरकार द्वारा निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री सुभाष गर्ग व मंडावा विधायक रीटा चौधरी थे। रीटा चौधरी ने झुंझुनूं के कलेक्टर कार्यालय के वीडियो कांफ्रेंस हाल में वीसी में भाग लिया।
इनका किया उदघाटन
सीएम ने केड (उदयपुरवाटी), सेफरा गुवार और चारावास (खेतड़ी) व टांई (मलसीसर) में बनाए गए पीएचसी भवनों का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा और इनमें सुधार होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें