जिले में काेराेना संक्रमण के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं। बुधवार काे एक बार फिर प्रवासियाें के जरिए काेराेना संक्रमण के आठ नए केस सामने आए हैं। इनमें छह प्रवासी हैं जबकि एक में यह संपर्क के कारण फैला।
इसके साथ ही जिले में अब तक 370 काेराेना केस मिल चुके हैं।

सीएमएचओ डाॅ. छाेटेलाल गुर्जर और पीएमओ डाॅ. शुभकरण कालेर ने बताया कि जिले में मिले सात नए पाॅजिटिव में झुंझुनूं के तीन, चिड़ावा के 4 तथा नवलगढ़ का एक केस है। झुंझुनूं शहर के निकटवर्ती पुरा की ढाणी में तीन काेराेना संक्रमित मिले हैं। चिड़ावा शहर में दो, पास के इक्तावरपुरा गांव का युवक और घंडावा को एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।

नवलगढ़ मिला पॉजिटिव वार्ड 32 का रहने वाला है। प्रवासियाें के आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीमाें ने इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। इसकी रिपाेर्ट बुधवार सुबह आई। जिसमें ये पाॅजिटिव मिले है। इन सभी काे उपचार के लिए बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दिल्ली पुलिस में सीआई की कोरोना से मौत
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल टीम में सीआई पद पर कार्यरत संजीव यादव की दिल्ली में कोरोना से मौत हो गई। वे खेतड़ी नगर में ही पले बढ़े और उनकी हाई स्कूल तक की शिक्षा यहां हुई। उनके पिता काॅपर प्राेजेक्ट में थे। साथी बबलू अवाना और हसरत हुसैन ने बताया कि संजीव 14 दिन से काेराेना से जंग लड़ रहे थे और 30 जून काे उनकी माैत हाे गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top