कोरोना के कारण इस बार सरकारी स्कूलों में मनाया जाने वाला प्रवेशोत्सव भी बिना किसी बड़े आयोजन के पूरा होगा। इस उत्सव के जरिए सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए जुलाई के पहले पखवाड़े में कई आयोजन करती है। जिनमें रैलियां भी शामिल हैं, लेकिन कोरोना के चलते इस बार शिक्षक आंगनबाड़ी केन्द्राें पर जाकर संपर्क अभियान चलाएंगे। 31 जुलाई तक शिक्षण संस्थाओं में नया सत्र स्थगित रखने के राज्य सरकार के निर्णय के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर विस्तृत आदेश जारी किए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमरसिंह पचार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक साैरभ स्वामी की ओर से जारी निर्देशाें में बताया है कि जिले में सभी तरह की शैक्षिक संस्थाओं में नया सत्र 31 जुलाई तक स्थगित कर दिया है, लेकिन सरकारी विद्यालयाें में कार्यरत शिक्षकाें काे आना हाेगा।
इस दाैरान वे प्रवेशाेत्सव समेत विभिन्न सरकारी कामकाज काे निपटाएंगे। इसमें मिड-डे मील का वितरण, पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम, शाला दर्पण के अधूरी प्रविष्ठियां पूरी करने, ऑनलाइन लर्निंग, क्रमाेन्नत प्रमाण पत्र और परिणाम तैयार करने समेत विभिन्न कार्य करेंगे।
परिणाम तैयार करने औ क्रमाेन्नत प्रमाण पत्र देंगे
जिले के सरकारी स्कूलाें में कक्षा एक से 8 और 9 व 11 से क्रमाेन्नत किए गए विद्यार्थियाें का परिणाम तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही क्रमाेन्नत विद्यार्थियाें काे प्रमाण पत्र और अंकतालिका वितरित करने का काम भी किया जाएगा। डीईओ पचार ने बताया कि शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नामित शिक्षकाें काे प्रशिक्षण के लिए कार्यमुक्त करने के आदेश भी दिए गए हैं।
पहली बार काेई रैली नहीं, अभिभावकाें से सीधा संपर्क
डीईओ पचार ने बताया कि हर साल आयाेजित हाेने वाले प्रवेशाेत्सव में बदलाव किया गया है। काेराेना संक्रमण काे देखते हुए इस बार रैली और अन्य कार्यक्रम नहीं हाेगे। सररकारी शिक्षक विद्यालय परिधी में आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चाें से संपर्क कर सर्वे करेंगे। इसके अलावा सरकारी शिक्षक विभाग के ऑनलाइन लर्निंग कार्यक्रम के साथ विभिन्न याेजनाओं की जानकारी देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें