कुछ दिन की सुस्ती के बाद कोरोना ने जिले में फिर पलटवार किया है। जिले में शुक्रवार को 195 नए संक्रमित मिले। इनमें 24 रोडवेजकर्मियों सहित 81 सुपर स्प्रेडर हैं। ये एक ही बार में 10 से 20 गुना लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। इसके बावजूद इन्हें लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पास कोई अलग रणनीति नहीं है।

उधर, जहर खाने से मौत के बाद तिजारा निवासी 22 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव आई है। अरावली विहार थाना का एएसआई व जलदाय विभाग का एक एईएन भी पॉजिटिव मिला है।

बहरोड़ के गंडाला, जहां एक ही दिन में 20 रोगी मिले वहां कई सुपर स्प्रेडर शुक्रवार को ना केवल बाहर घूमते रहे। बल्कि रोकने पर झगड़े पर उतारू हो गए।

समझिये, सुपर स्प्रेडर से खतरा गंभीर कैसे, चूक कहां

  • सामान्य कोरोना संक्रमित से असुरक्षित संपर्क के दौरान 2 या 3 लोगों तक वायरस पहुंच सकता है, लेकिन सुपर स्प्रेडर से यह संख्या दस से 20 गुना तक होती है। यानी गुरुवार के 38 सुपर स्प्रेडर से 380 तक लोग संक्रमित हो सकते हैं। शुक्रवार को 81 आए तो, इनके संपर्क से संक्रमित 800 के पार जा सकते हैं।
  • दूसरी चिंता ये कि सुपर स्प्रेडर में ज्यादातर सरकारी कर्मचारी, बैंक कर्मी या वे लोग हैं जो रोजाना भीड़ के संपर्क में आते हैं। जिले में सैंपल के बाद रिपोर्ट में औसतन 48 घंटे का वक्त लग रहा है। इस अवधि में सुपर स्प्रेडर बड़ी संख्या में दूसरों को संक्रमित कर चुके होते हैं।

शहर में इन स्थानों पर मिले रोगी

मोती नगर, मेंहदी बाग, जीएनएमटीसी, पंचवटी, स्कीम दो, छाजूसिंह की गली, मुंशीबाजार, लादिया, ब्रह्मचारी, राम की चक्की के पास फूटीखेल, निचली सोनावा, हसनखां मेवात नगर, शाहजी का बाग, एनईबी, दाउदपुर, जोहडा पटेल नगर, बागरका बास, गायत्री कॉलोनी, शिव कॉलोनी, योग नगर 60फीट रोड़, दिल्ली दरवाजा, शिवाजी पार्क, पंचवटी, सेंट्रल जेल, पामकोर्ट मालवीय नगर, लक्ष्मीनगर, राठ नगर, मीणापाड़ी, सागर ऊपर, शिकारी पाड़ी, बजाजा बाजार आदि में संक्रमित मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top