मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधियों पर रामगढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस ने अश्लील वीडियो चैटिंग कर लोगों से रुपए ऐंठने के मामले में आरोपी इकबाल पुत्र फजरू मेव उम्र 21 साल व साहुल पुत्र इसाक मेव उम्र 23 साल निवासी बलराका को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी सज्जन कुमार के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया पर लड़की की फर्जी फोटो लगाकर फेसबुक आईडी तैयार करते हैं। फर्जी आईडी पर चैट फॉर सेक्स का मैसेज लिखकर व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराते। इस आईडी पर कोई व्यक्ति संपर्क करता तो आरोपी संपर्ककर्ता को अन्य व्हाट्सएप नंबर देकर उससे चैट करना शुरू कर देते। जाल में फंसे व्यक्ति को लड़की की अश्लील फोटो भेज सामने वाले से भी वैसा ही फोटो मंगा लेते। इसके बाद अश्लील वीडियो भेजने के नाम पर आरोपी संपर्ककर्ता से ऑनलाइन पैसे डलवाने के लिए दबाव डालते। साथ ही संपर्ककर्ता से भी वीडियो कॉलिंग करके उसके अश्लील वीडियो मंगवा लेगे।
इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर देते। “चैट फॉर सेक्स” मैसेज से ब्लैक मेलिंग के धंधे से जुड़े गिरोह से संपर्क बना चुकी रामगढ़ थाना पुलिस टीम ने जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 26 अगस्त को गिरोह से संपर्क साधा। कांस्टेबल पवन कुमार ने बोगस ग्राहक बन सोशल मीडिया के फर्जी प्रोफाइल पर चैटिंग कर गिरोह के कहे अनुसार 28 अगस्त को गूगल अकाउंट में 500 रुपए ट्रांसफर कर दिए। तभी साइक्लोन सेल अलवर की सहायता से गिरोह तक पहुंची पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक अलवर दक्षिण दीपक कुमार के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो एंड्राइड मोबाइल फोन व एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है। मोबाइल में कई लोगों से अश्लील चैटिंग कर रुपए ऐंठने की जानकारी मिली है। साथ ही बहुत सी लड़कियों के अश्लील फोटो भी मिले हैं एवं कई लड़कियों की आईडी प्रोफाइल मिली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें