काेराेना काल में बंद हुई सिटी बसाें की सुविधा शहरवासियाें काे मिलने में अभी दाे माह का वक्त और लगेगा। सरकारी कंपनी काेटा बस सर्विस लिमिटेड ने प्राइवेट कंपनी आर्या ट्रांससाेल्यूशन का करार खत्म कर नए सिरे से टेंडर जारी कर दिए। इसकी प्रक्रिया पूरी हाेने और बसाें का संचालन वापस शुरू हाेने में करीब दाे माह लगेंगे।

इधर, करार खत्म हाेने के बाद प्राइवेट कंपनी ने अपने 160 ड्राइवर, कंडक्टर, टेक्निकल व ऑफिस स्टाफ काे हटा दिया है। सभी बसें वर्कशाॅप पर खड़ी हैं।

अभी दाे बसें चल रही काेराेना मरीजाें के लिए
काेराेना मरीजाें काे मेडिकल काॅलेज से आलनिया लाने-ले जाने के लिए दाे बसें मेडिकल विभाग काे दे रखी हैं। इनका भुगतान आपदा राहत फंड से हाेगा।

राेज 6 हजार लाेग करते थे सफर
काेराेना से पहले 34 में से 24 बसाें का संचालन 10 रूट पर किया जा रहा था। स्टेशन से खड़े गणेशजी और स्टेशन से अभेड़ा महल, अनंतपुरा, साेगरिया आदि लंबी दूरी के लिए लाेग इसका उपयाेग कर रहे थे। करीब प्रतिदिन 6 हजार लाेग इसमें सफर कर रहे थे।

^सिटी बसाें के लिए टेंडर किए गए हैं। कंपनी का टाइम पीरियड पूरा हाे चुका था, उसके बाद भी संचालन हाे रहा था। अब जब काेराेना के दाैरान बंद की गई ताे इसके लिए नए टेंडर करवाए गए हैं। अक्टूबर तक वापस बसें शुरू हाे जाएगी।
- उज्ज्वल राठाैड़, अध्यक्ष काेटा बस सर्विस लिमिटेड एवं कलेक्टर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top