राेडवेज में प्रतिदिन कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव आरहे हैं। इसके बावजूद बस स्टैंड पर काेविड 19 की गाइड-लाइन की पालना नहीं हाे रही है। साेशल डिस्टेंस ताे दूर की बात है, कर्मचारी बिना मास्क लगाए डयूटी पर रहते हैं। ऐसे हालात में काेराेना संक्रमण फैलने का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।
शुक्रवार काे भी बस स्टैंड पर ऐसा ही नजारा देखने काे मिला। एक ड्राइवर बिना मास्क लगाए बस का शीशा साफ कर रहा था, तो वहीं एक ड्राइवर बिना मास्क लगाए बस में से उतर रहा था। मत्स्य नगर अागार में बुकिंग के पास बैठे कर्मचारियों ने भी मास्क नहीं लगाए हुए थे। हालांकि भास्कर टीम काे देखते ही उन्होंने मास्क लगा लिए। इसी प्रकार अलवर आगार के स्टैंड पर कई कर्मचारी बिना मास्क के नजर आए। राेडवेज में अब तक 67 कर्मचारी पाॅजिटिव आ चुके हैं।
इनमें ड्राइवर, परिचालक, मैकेनिक व मंत्रालयिक कर्मचारी शामिल हैं। राेडवेज कर्मचारियाें की सैंपलिंग के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से बस स्टैंड पर अलग से टीम लगाई गई है। प्रतिदिन राेडवेज कर्मचारियाें के सैंपल लिए जा रहे हैं।
शुक्रवार काे दाेपहर 1 बजे तक 50 राेडवेज कर्मचारियाें के सैंपल लिए जा चुके थे। अलवर अगार की मुख्य प्रबंधक नीशू कटारा का कहना है कि सरकार की गाइड-लाइन की पालना नहीं करने वाले कर्मचारियाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मत्स्य नगर अगार के मुख्य प्रबंधक रामावतार बुनकर का कहना है कि गाइड-लाइन की पालना नहीं करने वाले कर्मचारियाें काे नाेटिस दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें