कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। शनिवार को जयपुर में 240 नए रोगी मिले, जबकि 2 मौतें हुईं। चिकित्सा विभाग के मुखिया के बाद अब अति. निदेशक (परिवार कल्याण) डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला भी संक्रमित मिले हैं। जयपुर में अब कुल 10,260 रोगी हो गए हैं, जबकि 271 लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच, प्रदेश में हैरान करने वाला आंकड़ा यह है कि गांवों की तुलना में शहरी क्षेत्रों के कोरोना रोगियों की मौतें ज्यादा हो रही हैं। महिलाओं की तुलना में पुरुषों की मौतें भी ज्यादा हैं। प्रदेश में अब तक 1030 रोगी दम तोड़ चुके हैं। इनमें से 819 रोगी शहरी तथा 211 ग्रामीण इलाकों के थे। इन मृतकों में 702 पुरुष और 327 महिलाएं हैं।

शनिवार को जयपुर के सोडाला में सबसे ज्यादा 27, झोटवाड़ा में 20, ब्रह्मपुरी में 15, जवाहर नगर में 14, बापू नगर में 12, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर व बनीपार्क में 11-11, वैशाली नगर में 10, टोंक फाटक में 8, गांधी नगर व जामडोली में 7-7, सी-स्कीम व रामगंज में 6-6, मुरलीपुरा व विराट नगर में 5-5, अजमेर रोड, आमेर, सेंट्रल जेल और सीकर रोड में 4-4, चांदपोल, सिविल लाइंस, गोविन्दगढ़, हसनपुरा, कोटपूतली, महेश नगर और एसएमएस में तीन-तीन, पुरानी बस्ती, तिलक नगर व राजापार्क में 2-2, आदर्श नगर, अंबाबाड़ी, गलता गेट, घाटगेट, जालूपुरा, जमवारामगढ़, जौहरी बाजार, ज्योति नगर, लाल कोठी, एमडी व एमआई रोड, रामनिवास बाग, श्याम नगर व स्टेशन रोड में एक-एक पॉजिटिव मिला।

अब तक प्रदेश में 1030 मौतें
अब तक मौतें 1030
पुरुष 703
महिलाएं 327
शहरी क्षेत्रों में 819
ग्रामीण क्षेत्रों में 211

किस आयु के कितनों की डेथ

0 से 10 8
11 से 20 25
21 से 40 118
41 से 60 322
60 से अधिक 448

55 प्रतिशत मौतें अधिक उम्र वालों की
अभी तक हुई मौतों में 60 वर्ष से अधिक की उम्र वाले 448 लोग हैं। यानी करीब 45 प्रतिशत। अस्पताल में उपचार के दौरान 811 रोगियों ने अपनी जान गंवाई तो 110 रोगियों ने अस्पताल आने से पहले ही दम तोड़ दिया। कुल मौतों में अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों का आंकड़ा करीब 66 प्रतिशत है।

जयपुर :109 मौतें निजी अस्पतालों में
कोरोना रोगियों की सरकारी ही नहीं, बल्कि निजी अस्पतालों में भी मौत हुई है। जयपुर में 109 रोगी ऐसे हैं, जिन्होंने निजी अस्पतालों में दम तोड़ा। इनमें सीके बिरला, जेएनयू, महात्मा गांधी, दुर्लभ जी, मेट्रो मॉस, शैल्बी, आरबीएच, मणिपाल सहित अन्य अस्पताल हैं।

जयपुर में 10260 रोगी, 4745 अगस्त में मिले

अगस्त के 28 दिन में 4 माह जितने मरीज

जयपुर में 4 महीने में जितने कोरोना मरीज बढ़े, उतने मरीज अगस्त माह के 28 दिन में ही आ गए। जयपुर जिले में 1 मई से 1 अगस्त तक 5515 कोरोना मरीज थे। अब 28 अगस्त तक यह आंकड़ा 10260 पर पहुंच गया है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट किया है। लॉकडाउन खुलने के बाद लोगों में कोरोना के प्रति सतर्कता में कमी आई है। ऐसे में कोरोना संबंधी नियमों की सख्ती से पालना की जरूरत महसूस होने लगी है।

लॉकडाउन खुलने के साथ बढ़ते गए मरीज
1. एक मई तक कुल कोरोना मरीज 961 थे और 38 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।
2. एक जून तक 2027 कोरोना मरीज और 94 की मौत हुई।
3. एक जुलाई तक 3360 मरीज और 163 की मौत हुई।
4. एक अगस्त तक 5515 मरीज और 192 की मौत हुई।
5. एक से 28 अगस्त की सुबह की रिपोर्ट तक कोरोना मरीज 10260 हुए, 271 मौतें भी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धर्मस्थलों को 7 सितंबर से खोलने की तैयारी है। शहर के आराध्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर में शनिवार को सेनिटाइजेशन किया गया। इसके लिए रजत भस्म से बने सेनिटाइजर का उपयोग किया गया।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top