करमीसर रोड स्थित ठंगाल भैरव मंदिर व आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति लड़खड़ाई है। पिछले एक महीने से इस क्षेत्र में नाममात्र की सप्लाई हो रही है। इस कारण यहां सुबह-शाम भ्रमण करने वालों के साथ ही एरिया में रहने वाले हजारों लोगों में गुस्सा है। पानी नहीं आने पर यहां के लोग टैंकर मंगाते हैं।

ठंगाल भैरव मंदिर के प्याऊ में पानी नहीं होने से प्रतिदिन सैकड़ों राहगीर प्यासे ही यहां से गुजर जाते हैं। श्री ठंगाल भैरव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन व जलदाय विभाग के अफसरों से की है।

समिति के भंवर पुरोहित, गोपाल पुरोहित, धनसुख ओझा, सतू गहलोत आदि का कहना है कि वे इस समस्या को लेकर नत्थूसर गेट स्थित जलदाय विभाग कार्यालय में कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती। पेयजल सप्लाई नाम मात्र आती है। समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top