काेराेना काल में ईद-उल-अजहा का त्याैहार शनिवार काे मनाया जाएगा। काेराेना संक्रमण के चलते ईदगाह में सामूहिक नमाज पर पाबंदी रहेगी ऐसे में घराें में ही साेश्यल डिस्टेंसिंग के नमाज अदा हाेगी। इसके बाद घराें में तीन दिन तक कुर्बानी का दाैर चलेगा।

ईद-उल-अजहा काे लेकर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह माेहम्मद, वक्फ बाेर्ड के चेयरमैन डाॅ. खानु खान बुधवाली, चीफ काजी खालिद उस्मानी, दरगाह हजरत मीर कुरबान अली सज्जादानशीन डाॅ. हबीब उर रहमान नियाजी, माैलाना अब्दुल कलाम फाउंडेशन के हबीब गारनेट, ऑल इंडिया उलेमा मसाइख बाेर्ड के लल्लु कुरैशी सहित तमाम मुस्लिम धर्मगुरूओं और मुस्लिम संगठनाें के पदाधिकारियाें ने काेविड गाइडलाइन के साथ ईद मनाने की अपील की है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह माेहम्मद ने कहा कि ईद भी सादगी के साथ मनाए,, नमाज घरों में ही अदा करें। वक्फ बाेर्ड के अध्यक्ष डॉ.खानू खान बुधवाली ने प्रदेशवासियों को ईद उल अजहा के पर्व की दी मुबारकबाद दी।

सामूहिक कुर्बानी का आयाेजन भी हाेगा
काेराेना के चलते दिल्ली बायपास पर लगने वाली बकरा मंडी भी नहीं लगी। सुन्नी दावते इस्लामी की ओर से प्रदेश की सबसे बड़ी सामूहिक कुर्बानी का आयोजन किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष हाजी हामिद बैग ने बताया कि कम राशि में कुर्बानी दी जाती है। इस बार 1,100 और 2,200 में एक शेयर बुक किया जा रहा है। ये सामूहिक कुर्बानी संस्था की ओर से पहाड़गंज और कुछ कुर्बानियां ग्रामीण क्षेत्रों में होती हैं।

मिल्ली काउंसिल बांटेगी इमदादी पैकेट
ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल राजस्थान की ओर से बकराईद के माैके पर जरूरतमंदाें के लिए इमदादी पैकेट का वितरण किया जाएगा। काउंसिल के मीडिया सचिव मुजाहिद नकवी ने काेराेना के चलते हजाराें परिवार ऐसे है जाे आर्थिक तंगी के चलते त्याैहार मनाने में सक्षम नहीं है ऐसे जरूरमंदाें की मदद के लिए रामगंज में दुकान नम्बर 24 पर इमदाद पैकेट वितरण किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top