लूणकरणसर उपखंड कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाले के चैम्बर क्षतिग्रस्त हाेने से शनिवार काे एक गर्भवती उसमें गिर कर चोटिल हो गई। आसपास के दुकानदारों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर घायल महिला को स्थानीय अस्पताल भिजवाया।

शनिवार को शेरपुरा निवासी कोजूराम नायक अपनी पत्नी के साथ पुत्र हीरालाल नायक की 7 माह की गर्भवती पत्नी कैलाश को गांव से लूणकरणसर हॉस्पिटल में जांचें करवाने के लिए लाया था। दोपहर को साढे तीन बजे उपखंड कार्यालय के पास बस स्टेंड पर थे।

सांस-बहू पास ही बने शौचालय की तरह जा रही थी कि अचानक सड़के के किनारे बने खुले नाले में पैर फिसलने से 7 माह की गर्भवती पुत्रवधू कैलाश नाले में गिर गई जिससे उनके पैरों व पेट में चोट लग गई। जिसके बाद उसके पेट में दर्द होने लगा। आसपास के दुकानदारों ने 108 एम्बुलेंस बुलाकर बहू को चिकित्सालय भिजवाया।

उपखंड प्रशासन पर उदासीन रहने का आरोप

राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण एमबीएल कंपनी द्वारा करवाया गया है कस्बे से गुजरने वाले सड़क मार्ग के दोनों और सङक का पानी निकासी के लिए नाले बनवाए लेकिन लंबे समय से ये नाले कई जगह से खुले पड़े होने से आएं दिन दुर्घटनाएं हो रही है। तहसील व उपखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर ही नाला खुला पड़ा होने से लोगों ने प्रशासन की उदासीनता के प्रति रोष है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A pregnant Chatil ambulance rushed to the hospital after falling into a drain
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top