शहर के पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नरेशकुमार शर्मा ने कोतवाली में पुष्कर के एक निजी कॉलेज के प्राचार्य व उसके परिजनों के खिलाफ झांसा देने, हनीट्रेप में फंसाने की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में उसने लिखा कि षड़यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी कर उसके साथ सगाई की गई, जबकि युवती पहले से ही तलाकशुदा थी। मोटी रकम, उपहार लेकर युवती ने परिजनों के साथ मिलकर छलकपट किया, धोखाधड़ी की है। जिससे वे 6 माह से डिप्रेशन में हैं। उन्हें बदनाम करने के अलावा अब युवती की ओर से दुष्कर्म का केस करने, जेल भिजवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। राजीनामे के रूप में 25 लाख रुपए मांग रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2019 में वैष्णव दंपती की पुत्री के साथ परिजनों की सहमति से सगाई हुई थी, जबकि युवती पहले से तलाकशुदा थी। यह बात उनसे छिपाई गई। सगाई में उन्होंने सोने-चांदी के गहने, 11 हजार रुपए, एंड्राइड मोबाइल व अन्य उपहार दिए। 10 सितंबर 2019 को दोनों पक्षों की सहमति से समाज के करीब 150 लोगों की मौजूदगी में बूंदी की एक होटल में रिश्ते का अनाउंसमेंट किया गया था। 10 महीने तक वह और युवती कई बार अजमेर, पुष्कर, बूंदी, कोटा में मिले। साथ घूमे-फिरे, एक-दूसरे के घर आए-गए। इस दौरान युवती ने उनके पैसे से दो लाख रुपए की शाॅपिंग की। इस बीच युवती शादी से पूर्व संबंध बनाने का दबाव डालने लगी।
उन्हें भीलवाड़ा आने का न्योता दिया। अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें मोबाइल पर भेजी। युवती से 14 फरवरी तक बातचीत होती रही। 22 फरवरी को युवती ने फोन कर कहा कि मारपीट कर जबरन उसका विवाह 28 नवंबर 2019 को इच्छा के विरुद्ध अजमेर निवासी के साथ करा दिया गया, परंतु वह तुमसे प्यार करती है। मुझे भीलवाड़ा आकर ले जाओ, वर्ना आत्महत्या कर लूंगी। इमोशनल बातें करते हुए युवती ने कहा कि उसके ससुरालवालों को हमारे संबंधों के बारे में बता दो, ताकि वे मुझे छोड़ दें। 27 जनवरी 2020 को तीन-चार लोग बूंदी मेरे कॉलेज में भी आए और गाली- धमकियां दी। मां-पिता को भी फोन पर धमकियां दी गई। प्रोफेसर ने युवती पर अपने पूर्व पति के मौसेरे भाई से अफेयर रखने व अन्य मित्रों से चेटिंग करने का भी आरोप लगाया। बताया कि इसी के चलते उनमें विवाद हो गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें