अजमेर जिले में साेमवार काे 120 नए काेराेना संक्रमित सामने आए। सबसे सुखद यह रहा कि 23 दिन बाद मौतों का सिलसिला टूटा। सोमवार को एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। नए केस मिलने के साथ ही जिले में अब तक कुल 9,733 संक्रमित सामने आ चुके हैं। वहीं, 252 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्यावर में 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
5 सितंबर के बाद 28 काे मिली राहत | अजमेर जिले में 23 दिन बाद साेमवार काे राहत की खबर आई। 5 सितंबर काे एक भी काेराेना संक्रमित की माैत नहीं हुई थी। 23 दिन बाद यानी साेमवार 28 सितंबर काे जिले में कहीं से भी किसी संक्रमित की माैत का समाचार नहीं अाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
120 new corona cases in the district, a series of maitens broken after 23 days
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top