
एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (एडीटीओआई) राजस्थान चैप्टर के सदस्यों ने आमेर स्थित हाथी गांव में विश्व पयर्टन दिवस मनाया। एडीटीओआई राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने बताया कि एडीटीओआई और एआईटीओ द्वारा चलाए जा रहे पैन इंडिया अभियान के तहत सदस्य जलमहल पर एकत्र हुए और सेव टूरिज्म ड्राइव में भाग लिया।
यहां से सुबह 10.30 बजे जलमहल से हाथी गांव तक आमेर तक निकाली गई। हाथी गांव की व्यवस्थाएं देखीं। एलिफेंट ओनर्स एसोसिएशन के अधिकारियों, वन विभाग के अधिकारियों चर्चा की। कोरोना काल के दौरान प्रभावित हुए हाथी पालकों के 60 परिवारों को हाथियों के लिए चारा, इलाज के लिए आर्थिक मदद और परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस दौरान अडोटी राजस्थान के वरिष्ठ सदस्य संजय कौशिक, सुखदेव सिंह, वीरेन शेखावत भी मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने हाथी गांव के निवासियों को विश्व पर्यटन दिवस की बधाई दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें