कोरोना की वजह से स्टूडेंट्स और श्रमिक वर्ग का पलायन कर जाने तथा आधे से ज्यादा होटल व रेस्टोरेंट्स के बंद हो जाने की वजह से एलपीजी की गैस की खपत गिर गई है। दूसरा डिजीटल पेमेंट की बाध्यता भी बड़ा कारण है। हाल ही में तेल कंपनियों ने गैस एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे उपभोक्ता से सिलेंडर का पैसा गुगल पे और पेटीएम के माध्यम से ही लेवे।
एलपीजी घरेलू सिलेंडर 35000 सिलेंडर की खपत प्रतिदिन थी। जो इस साल सितंबर में 30000 हो गई। यानी 14% खपत कम हुई। कमर्शियल सिलेंडर रोजाना 8000 वे अब 3800 ही जा रहे हैं। यानी 50% खपत कम हुई है।
एलपीजी फेडरेशन आफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि डिजिटल पेमेंट की नई व्यवस्था से दिक्कत आ रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें