मासलपुर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में 120 सरपंच उम्मीदवारों में से सोमवार को 61 हजार 416 मतदाता गांव की सरकार चुनेंगे । इसके लिए मासलपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 81 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जहां पर मतदान दल पहुंच गए। पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां कर ली है। मासलपुर तहसीलदार मदनसिंह ने बताया कि मासलपुर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंच के चुनाव के लिए 81 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं इसके लिए 81 मतदान दल पहुंच गए,वहीं 18 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं जबकि तीन एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं । इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय मासलपुर रहेगा। सुरक्षा के लिए पुलिस की 6 मोबाइल पार्टी लगाई है, इसके साथ मासलपुर पुलिस द्वारा लगातार गश्त रखी जाएगी। तहसीलदार ने बताया कि कोरोना से सुरक्षा के लिए पोलिंग बूथ में प्रवेश करने के लिए मास्क को अनिवार्य रखा है। सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए पोलिंग बूथों पर गोल घेरे बनाए गए हैं ।तहसीलदार ने बताया कि कोरोना से संक्रमित के लिए अलग से मतदान की व्यवस्था की गई है, इसके लिए कोरोना से पीड़ितों की सूची आज ही मांग ली है ।चुनाव चिन्ह बताकर वोट के लिए कर रहे मानमनुहारमासलपुर |मासलपुर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए सोमवार को मतदान कराया जाएगा इसके लिए शनिवार को सरपंच एवं पंच उम्मीदवारों द्वारा वोट के लिए घर घर दस्तक दी जा रही है। वहीं चुनाव चिन्ह को बताकर वोट के लिए मतदाताओं की मान मनुहार करने में लगे हुए हैं। मासलपुर में एक मात्र रौहर गांव शामिल है जबकि अन्य ग्राम पंचायतों में चार से पांच गांव शामिल होने से सरपंच उम्मीदवारों को एक गांव से दूसरे गांव में जनसंपर्क करने में पसीना आ रहा है। चाय पान की दुकानों में कौन उम्मीदवार मजबूत है इसके साथ हार जीत के कयास भी लगाए जा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें