शहर में पिछले दाे दिनाें में चोरी की दस वारदातें कर अपराधियाें ने पुलिस की निगरानी और गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। साेमवार रात शहर के विभिन्न इलाकाें में चाेरी की चार वारदात हुई हैं, जबकि रविवार रात काे पांच वारदात हुई थी।
पुलिस काे वारदाताें में लिप्त शातिराें की पहचान करने में अभय कमांड सेंटर और प्राइवेट सीसी टीवी कैमराें की मदद मिल रही है, लेकिन ताबड़ताेड़ वारदाताें से आमजन परेशान हैं। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर जिले भर में सभी थाना प्रभारियाें ने इलाकाें में संदिग्ध लाेगाें पर निगरानी बढ़ा दी है। रात्रि गश्त व्यवस्था भी कड़ी की गई है। एकाएक चाेरी की वारदातें बढ़ने का कारण काेराेनाकाल में बेराेजगारी बढ़ना माना जा रहा है।

सूने मकान से नकदी और सामान पार
शातिर चोरों ने आदर्श नगर थाना इलाके के गांव बडलिया में ईट भट्टे पर स्थित सूने मकान से करीब 25 हजार रूपए नकदी और सामान पार किया। पीड़ित पुराना बड़गांव निवासी ताज मोहम्मद ने बताया कि चोरों ने उसके ईट भट्टे पर स्थित मकान के ताले तोड़कर वारदात की। अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें से करीब 25000 रुपए की नकदी, पांच चांदी के सिक्के चाेर ले गए। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

गोदाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान समेट कर ले गए शातिर
रामगंज थाना इलाका स्थित अजय नगर में एक इलेक्ट्रॉनिक काराेबारी के गोदाम से शातिर चाेर इलेक्ट्रॉनिक सामान समेट कर ले गए। गोदाम मालिक अजय नगर निवासी नारायण पुत्र नानक राम सिंधी ने बताया है कि अजय नगर में उसका इलेक्ट्रॉनिक सामान का गोदाम है जहां अज्ञात चोरों ने साेमवार रात गोदाम के ताले तोड़कर टेलीविजन डिश तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पार कर दिया। रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

क्रेशर से डंपर चोरी
आदर्श नगर थाना इलाका स्थित पालरा में क्रेशर से अज्ञात चाेर डम्पर ले गए। गेगल निवासी गुलशेर मोहम्मद ने बताया कि उसका डंपर कौन क्रेशर पर 30 अगस्त की रात खड़ा किया था। लेकिन जब वह 31 अगस्त की सुबह वहां पहुंचा तो डंपर गायब था। उसका कहना है कि अज्ञात वाहन चोर उसके डंपर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर के बाहर से बाइक चोरी
सिविल लाइन थाना इलाका स्थित जगदंबा कॉलोनी कायड़ निवासी राजेश खींची की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर साेमवार रात घर के बाहर से ले गए। राजेश खींची ने बताया कि उसने मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह बाइक नहीं मिली। सिविल लाइंस थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 incidents in 2 days, questions raised on police patrol, footage is getting help in identifying the vicious people
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top