एयरपोर्ट पर मंगलवार से फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव किया गया। मंगलवार से इंदौर के लिए पहली फ्लाइट शुरू हुई। इंदौर के लिए जेट एयरवेज के बंद होने के बाद पिछले 2 साल से एयर कनेक्टिविटी नहीं थी। इंदौर से इंडिगो का विमान सुबह 8:50 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा तो विमान को वॉटर कैनन सैल्यूट दिया गया। बाद में जयपुर से सुबह 9:50 बजे विमान वापस इंदौर के लिए रवाना हुआ। एटीआर विमान में 74 यात्री सफर कर सकते हैं। इधर, गो एयर की मुंबई और कोलकाता के लिए संचालित फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव हुआ है।

  • पहली बार किसी नए विमान से फ्लाइट शुरू होने या फिर किसी एयरपोर्ट पर किसी भी एयरलाइन का विमान पहली बार आगमन होने पर वॉटर कैनन सेल्यूट देने की परंपरा है। - जयदीप सिंह बलहारा, निदेशक एयरपोर्ट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ATR aircraft departing Indore with 55 passengers, water canon salute also
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top