आखिरकार चार साल के लम्बे इंतजार के बाद शहरवासियाें काे जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर गाेनेर राेड दांतली में बने 6-लेन आरओबी की साेमवार काे साैगात मिलेगी। मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत दोपहर 12 बजे इसका वर्चुअल समाराेह में लाेकार्पण करेंगे और इसके बाद यातायात के लिए आरओबी शुरू हाे जाएगा। काेराेना संक्रमण के चलते आरओबी का उद्घाटन समाराेह ऑनलाइन रखा गया है।

जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर स्थित फाटक ट्रेनाें की आवाजाही के चलते दिनभर में 70 बार बंद हाेता था। आरओबी पर ट्रैफिक शुरू हाेने से इस इलाके में रहने वाली करीब 5 लाख की आबादी काे सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। इस माैके पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी उपस्थित रहेंगे।

इन इलाकाें काे मिलेगा फायदा
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि आरओबी शुरू हाेने से इंदिरा गांधी नगर और इंदिरा गांधी विस्तार आपस में जुड़ेंगे। इसके अलावा जगतपुरा, गाेनेर, दांतली, राेपाड़ा, चतरपुरा, सिरोली, खाे-नागाेरियन, आगरा और गाेनेर राेड पर रहने वाले इलाकाें काे फायदा मिलेगा।

800 मीटर लंबाई और 24.60 मीटर चाैड़ा है आरऔबी, 2016 में काम शुरू हुआ था
इस आरऔबी की लम्बाई 800 मीटर जबकि चाैड़ाई 24.60 मीटर है। जुलाई 2016 में काम शुरू हुआ और अगस्त 2020 में पूरा हुआ। इस आरओबी के निर्माण में 61.50 कराेड रुपए खर्च हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
62 कराेड़ की लागत से तैयार हाइवे।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top