नीट परीक्षा की आंसर-की जारी करने के बाद रविवार को एनटीए ने आंसर-की चैलेंज के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट अपने लॉगिन डिटेल्स और पासवर्ड से आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करवाने की समयसीमा 29 सितंबर दोपहर 2 बजे तक रहेगी। प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 1000 रुपए रखा गया है। इसका भुगतान डेबिट कार्ड तथा इंटरनेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है।

कॅरियर कॉउंसलर पारिजात मिश्रा ने बताया कि आपत्ति दर्ज करवाने के लिए नीट एप्लीकेशन फॉर्म तथा पासवर्ड से लॉगिन करना हाेगा। वेबसाइट पर लेफ्ट साइड पर आंसर-की चैलेंज का ऑप्शन दिखेगा। इसमें प्रश्न पत्र का टेस्ट बुकलेट कोड चयन करें। इसके बाद प्रश्न पत्र के क्रम के अनुसार प्रश्न दिखेंगे। जिस भी प्रश्न के उत्तर को चैलेंज करना है, उसे चयनित करें और सही विकल्प चुनें। उन्हाेंने बताया कि इसमें कैंडिडेट जितने चाहे उतने प्रश्नों की आपत्तियां दर्ज करवा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NEET UG: Will be able to challenge this afternoon
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top