जिले के गोविंद गुरु कॉलेज, हरिदेव जोशी गर्ल्स कॉलेज, एमबीडी कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ कॉलेज में प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए वर्ग विशेष के लिए मांगे गए आवेदनों की जांच के बाद अंतरिम प्रवेश सूची और शेष द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है। गोविंद गुरु कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सरला पंड्या ने बताया कि द्वितीय मेरिट लिस्ट में उन छात्रों के नाम शामिल हैं। जिन्होंने 24 सितंबर तक वर्ग विशेष की रिक्त रही सीटों के लिए फॉर्म भरे थे।

जिन्होंने 20 अगस्त तक फॉर्म भरे थे और किसी भी मेरिट में स्थान नहीं आया था। कॉलेज की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए मेरिट को कम करते हुए छात्रों को वरीयता अनुसार द्वितीय प्रतीक्षा सूची में शामिल किया है। इन दोनों सूचियों में शामिल सभी छात्रों को एक अक्टूबर तक फीस भरनी होगी। कॉलेज के एडमिशन नोडल अधिकारी ने बताया कि इन लिस्टों में शामिल छात्रों को उनके मोबाइल पर मैसेज भेजे हैं।

छात्र कॉलेज की साइट से भी दोनों लिस्ट मालूम कर सकते हैं। द्वितीय प्रतीक्षा सूची में दो सौ प्रतिशत छात्रों को अवसर दिया गया है।

गोविंद गुरु काॅलेज की लास्ट कटऑफ, दूसरी प्रतीक्षा सूची भी जारी

आगे क्या : इन दोनों लिस्टों में शामिल छात्र 01 अक्टूबर तक फीस जमा करेंगे। जिन छात्रों का प्रवेश नहीं होगा, उन्हें फीस वापस दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top