लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को चंबल नाव दुखांतिका के पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों काे हर-संभव सहायता का अाश्वासन दिया। इस दौरान बिरला ने प्रधानमंत्री राहत कोष से स्वीकृत दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि के चेक सौंपे।

गोठड़कलां गांव के निकट चंबल नदी में 16 सितंबर को नाव पलटने से 13 जनाें की अकाल माैत हो गई थी। रविवार काे बिरला मृतकाें के परिजनाें से मिलने पहुंचे। सबसे पहले छत्रपुरा पहुंचे। इसके बाद तलाव, बरनाहाली होते हुए आरामपुरा पहुंचे। बिरला ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जो क्षति हुई उसकी पूर्ति संभव नहीं है। दुख की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं।

उन्होंने परिवार को सहायता की आवश्यकता होने पर कोटा कार्यालय में संपर्क करने को भी कहा। इस दौरान पूर्व विधायक हीरालाल नागर, जिला परिषद सदस्य प्रेम गोचर, पूर्व भाजपा देहात महामंत्री योगेन्द्र नन्दवाना अल्कू, खातौली मंडल अध्यक्ष मंगल नागर, इटावा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओम मीणा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रिंकू आर्य, मंडल उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा, वीरेंद्र सुमन, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जोधराज नागर, मानवेंद्र सिंह, अतुल सावंत, सतपाल सिंह मान, बद्री गोचर, निमोला सरपंच सत्येन्द्र सिंह हाड़ा, पुष्पेन्द्र सिंह, ओम विनायका मौजूद रहे।
बूढ़ादीत सूर्यमंदिर का होगा विकास

इटावा जाते समय बिरला ने जगह-जगह गाड़ी रोक कर ग्रामीणों से भेंट की। इस दौरान लोगों ने बिरला को अपनी समस्याओं की जानकारी दी। ग्रामीणाें ने बूढ़ादीत के सूर्य मंदिर में विकास कार्य करवाए जाने की भी मांग की। इस पर बिरला ने समस्याओं के शीघ्र समाधान तथा सूर्य मंदिर के विकास कार्य के लिए अतिरिक्त राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Speaker Birla sent a check for the assistance of the families of the dead
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top