आने वाले दिनों में जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ने वाला है। आज यानी 28 सितंबर को मासलपुर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में पहले चरण का मतदान होगा। इसके बाद भी तीन चरण और बाकी हैं। हिंडौन पंचायत समिति की 39 पंचायतों में नाम वापसी का दिन था। सूरौठ में नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। सूरौठ मतदान केंद्र पर चिह्न को लिस्ट लेकर मतदान केंद्र के बाहर भीड़ जमा हो गई। भीड़ में किसी ने भी न तो मास्क लगाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। धारा 144 एवं कोविड नियमों की मतदान केन्द्र के बाहर धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी। हालांकि प्रशासन की ओर से मतदान केंद्र पर कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिसकर्मी तैनात करने की बात कही है। सरपंच व वार्डपंच का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक कोविड महामारी को भूल गए। जिले में इस महीने पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 898 संक्रमित हो चुके। इनमें से 19 ने इस वायरस की चपेट में आने से जान गवां दी। इस समय 125 केस एक्टिव हैं।

भास्कर अपील : कोरोना से बचाव ही उपाय है, मास्क लगाकर ही घर से निकलें, सामाजिक दूरी का ध्यान रखेंचुनावी सरगर्मी के बीच मतदाताओं को अब जागरूक होने की जरूरत है। इस समय कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है और लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। कोरोना से बचाव ही उपचार है। मास्क लगाकर ही घर से निकलें। मतदान वाले दिन सामाजिक दूरी का ध्यान रखें, मुंह पर मास्क जरूर लगाएं और स्वस्थ रहें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए खुद को सजग रहना है।

नाक-कान-गला के माध्यम से प्रवेश करता है कोविड वायरस, मास्क ही बचाव : डॉ. मनीष अग्रवालराजकीय अस्पताल के ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष अग्रवाल के अनुसार इस संक्रमण का सिर्फ बचाव ही उपचार है। नाक, कान, मुंह के माध्यम से आसानी से कोरोना शरीर में प्रवेश कर जाता है। संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी व मुंह पर मास्क लगाना आवश्यक है। बार-बार बीस सैकंड तक साबुन से हाथ धोएं या फिर 70 प्रतिशत अल्कोहल वाला सेनेटाइजर उपयोग कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This is wrong ... O voter! You neither put a mask nor follow the distance, how will you stop Corona
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top