हिंडौन पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों में तीसरे चरण के तहत 6 अक्टूबर को होने वाले सरपंचों के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तस्वीर रविवार को नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी के बाद साफ हो गई। एक दिन पहले 638 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। अब सरपंच पद के लिए 375 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिले में चार चरणों में मतदान प्रक्रिया होगी। मासलपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सोमवार को मतदान होगा। इसके बाद 3 अक्टूबर को टोडाभीम पंचायत समिति, 6 अक्टूबर को हिंडौन पंचायत समिति और 10 अक्टूबर को श्रीमहावीरजी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।
413 में से 199 वार्डपंच निर्विरोध निवार्चित
हिंडौन पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों में 413 वार्डों के लिए रविवार को नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी के बाद 199 वार्डपंच निर्विरोध घोषित हो गए हैं। शनिवार को 978 उम्मीदवारों ने 982 नामांकन दाखिल किए थे। जांच में 926 नामांकन सही पाए गए, जबकि 195 ने नाम वापस ले लिए। अब वार्डपंच के लिए 532 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। निर्विरोध निर्वाचित हुए वार्डपंचों को रिटर्निंग अधिकारी ने शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र दिए। निर्विरोध निर्वाचित वार्डपंचों ने भी अपने वार्ड के लोगों से मिलकर उनको अपने वार्ड के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
नाम वापसी केलिए मान मनुहार का चला दौर कई प्रत्याशियों की जीत के समीकरण प्रभावित होने से अपने पक्ष में नाम वापसी के लिए पंच पटेलों के सहयोग से मान मनुहार का दौर चला। कई प्रत्याशियों ने पंच पटेलों के कहने पर अपना नामांकन वापस ले लिया। कई पंचायतों में सरपंच पद का मुकाबला रोचक हो गया। सरपंच पद के 248 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फार्म वापस ले लिए। 15 नामांकन निरस्त हो गए। रिटर्निंग अधिकारियों ने नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद सरपंच एवं पंच प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए। अब 39 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 375 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।सूरौठ में सबसे अधिक 23 व हुक्मीखेड़ा में 3 प्रत्याशीबाढ़ करसौली में 6, बाईजटट में 15, बाजना कला में 12, बनकी में 6, भंगो में 9, भुकरावली 6, चंदीला 13, चिनायटा 8, ढिढोरा 12, घौंसला में 6, हुक्मीखेडा 3, जगर में 9, जटनंगला में 6, जटवाडा में 9, झारेडा में 13, कैलाश नगर में 10, करसौली में 8, कसाने का नंगला में 9, क्यारदा खुर्द में 9, खरैटा में 4, खेडी हैवत में 8, खेडली गुर्जर में 8, खीपकापुरा में 9, कोटवास में 13, लहचोडा 11, महूइब्राहिमपुर में 7, महूखास में 6, मण्डावरा में 17, मिल्कीपुरा में 9, मोठियापुरा में 5, पाली में 7, फुलवाडा में 11, शेरपुर में 7, सिकरौदा मीणा में 9, सोमला में 18, सूरौठ में 23, तिघरिया में 11 और विजयपुरा में 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।39 ग्राम पंचायतें, 1 लाख 46 हजार 100 मतदाताहिंडौन पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों में एक लाख 46 हजार 100 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 68 हजार 164 महिला मतदाता व 77 हजार 936 पुरुष मतदाता हैं। मतदान के लिए 192 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदाता 6 अक्टूबर को मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस बार सरपंच के लिए मतदान ईवीएम मशीन से होगा। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों ने जोड़ तोड़ शुरू कर दिया। अब प्रत्याशी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके लिए एक दूसरे के मिलने वाले तथा रिश्तेदारों से भी दबाव बनाने में जुट गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें