शहर में गुरुवार को 53 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए। सरकारी रिपोर्ट में कोरोना से कोई मौत नहीं बताई है, जबकि नए अस्पताल में एक 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9107 हो गई है। मौत का आंकड़ा 101 ही बताया जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि नए अस्पताल के जिरियाट्रिक वार्ड में अब काेविड इमरजेंसी वार्ड बना दिया गया है। उसमें बेड 20 से बढ़ाकर संख्या 24 कर दिए हैं। नए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर सुशील ने बताया कि गुरुवार को नए अस्पताल से 5 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। 3 मरीजों को होम क्वारेंटाइन किया गया है।

9687 घरों का सर्वे किया : डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया, स्वाइन फ्लू और स्क्रब टाइफस की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की 598 टीमों ने 9687 घरों का सर्वे किया। 161 घरों में मिले लार्वा को नष्ट किया गया। टीमों ने 3245 जल स्राेताें को उपचारित किया गया व 1679 पात्रों में टेमीफोस की दवा डाली गई।

गांव के मरीजों का भी हो सकेगा सीटी स्कैन, ताकि कंट्रोल हो सके कोरोना

कोविड-19 से होने वाली मौतों को कम करने के उद्देश्य से मरीजाें की प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान के लिए सरकार ने ज्यादा से ज्यादा सीटी स्कैन करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने राज्य के सभी कलेक्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजाें का भी सीटी स्कैन कराने काे कहा है। जिला मुख्यालयों पर सरकारी अस्पतालों में एचआरसीटी जांच की सुविधा उपलब्ध है।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों पर कार्यरत डॉक्टरों को जांच करने पर कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की एचआरसीटी जांच की आवश्यकता प्रतीत हो तो उसे जिला मुख्यालय के अस्पताल पर रेफर कर सकते हैं। ऐसे संदिग्ध मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त रेफरल परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाते हुए जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल पर जांच के लिए भेजा जाएगा। इन मरीजों को रेफरल परिवहन और एचआरसीटी जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो किशाेरपुरा की साजीदेहड़ा छाेटी पुलिया का।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top