श्याम नगर के किशन नगर में दाे दिन पहले ज्वेलर के यहां पुलिस की ओर से सट्टे का अवैध काराेबार का खुलासा करने के मामले की जांच महेश नगर थाना पुलिस काे साैंपी गई है। कारवाई के तत्काल बाद जांच श्याम नगर थाना पुलिस की ओर से की जा रही थी मगर जांच में माेबाइल सिम फर्जी दस्तावेजाें के आधार पर पुलिस ने आईपीसी 420 के साथ ही 467,468 व 66 डी जाेड़ दी।
इसके बाद जांच महेश नगर थाना प्रभारी काे साैंपी गई है। मामले में गिरफ्तार तीन ज्वैलर महेन्द्र कुमार अग्रवाल, बेटे सिद्धार्थ अग्रवाल व आशीष अग्रवाल उर्फ सिंकी काे गिरफ्तार किया है। जिनकाे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। एक आराेपी गजेन्द्र अग्रवाल माैके से फरार हाे गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें