जिले की खेरवाड़ा, नयागांव, ऋषभदेव और सराड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 9 जिला परिषद सदस्य और 68 पंचायत समिति सदस्य के लिए शुक्रवार को 462 बूथों पर सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। सुविवि परिसर से गुरुवार को मतदान दल रवाना हुए। मतदान दलों की रवानगी के समय से सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं होने को लेकर भास्कर के सवाल खड़ा करने पर गुरुवार को व्यवस्था में काफी बदलाव किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर के निर्देश पर सभी कार्मिकों को एक जगह नहीं बैठाकर दो जगह प्रशिक्षण दिया। दो पंचायत समिति क्षेत्रों में जाने वाले कार्मिकों को सुविवि के ग्राउंड में जबकि दो पंचायत समिति क्षेत्रों के कार्मिकों को विवेकानंद सभागार में प्रशिक्षण दिया। पहले चरण के चुनाव के लिए एक ही टेंट के नीचे प्रशिक्षण दिया था। मास्टर ट्रेनर डाॅ. महामाया प्रसाद चौबीसा के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान निर्देश दिए कि कार्मिकों को कोरोना संक्रमण के बचाव में सोशल डिस्टेेंस की पूरी पालना करनी हैं। प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को ईवीएम काउंटर के लिए रवाना करने से पहले पांच से सात मिनट का अंतराल भी रखा, ताकि ईवीएम और मतदान सामग्री लेने के दौरान काउंटर पर भीड़ नहीं लगे।

इसके अलावा ईवीएम काउंटर पर जाने के लिए प्रवेश की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया। विवेकानंद सभागार मेें प्रशिक्षण लेने वाले कार्मिकों को आर्ट्स काॅलेज के मेनगेट से होकर प्रवेश की व्यवस्था की। जबकि ग्राउंड में प्रशिक्षण लेने वाले कार्मिकों को लाॅ काॅलेज की तरफ से ईवीएम काउंटर की तरफ से प्रवेश दिया गया।

ऋषभदेव में सबसे ज्यादा 93 हजार 310 मतदाता

पंचायत समिति पुरुष महिला

खेरवाड़ा 40049 38955
नयागांव 33142 31731
ऋषभदेव 47154 46156
सराड़ा 34255 33005



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहले चरण में इस तरह रवाना हुई थी पोलिंग पार्टियां
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top