तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी रखते हुए, रविवार को डीजल पर 32 पैसे और पेट्रोल पर 22 पैसे की वृद्धि की है। डीजल व पेट्रोल की बढ़ोतरी लॉकडाउन के बाद से ही जारी है अब तक डीजल 11.75 और पेट्रोल 12.85 तक महंगा हो गया है।

रविवार को दामों में बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल 89.71 रुपए और डीजल 81.55 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दो दिन बाद मंगलवार को तड़के गैस सिलेंडर की नई दरें भी जारी हो जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि होगी।

लॉकडाउन के बाद डीजल 11.75 और पेट्रोल के 12.85 रुपए तक बढ़े दाम : एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि लॉकडाउन के बाद पेट्रोल और डीजल में मूल्य वृद्धि शुरू हुई जो अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है मई में पेट्रोल 76.86 रुपए प्रति लीटर था और डीजल 69.80 रुपए लीटर मिल रहा था। पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार कुछ कुछ पैसों की बढ़ोतरी हो रही है जिसकी वजह से अभी तक डीजल 11.75 और पेट्रोल 12.85 लीटर महंगा हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Diesel price 32 paise and petrol 22 paise up
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top