
कोटा यूनिवर्सिटी परिसर में शुक्रवार काे 33 कराेड़ 66 लाख के विकास कार्याें का लाेकार्पण और शिलान्यास हुआ है। स्टूडेंट्स के लिए यह अच्छी फैसीलिटी कैंपस में मिलेंगी। वर्चुुअल माेड पर आयाेजित समाराेह में कैंपस में डाॅ. एसआर रंगनाथन लाइब्रेरी और अकादमिक भवन के सैकंड ब्लाॅक का लोकार्पण और गर्ल्स हाॅस्टल संविधान पार्क एवं कैमेस्ट्री लैब का शिलान्यास राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा एवं यूडीएच मिनिस्टर शांति कुमार धारीवाल, उच्च शिक्षामंत्री भंवरसिंह भाटी एवं यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो. नीलिमा सिंह की उपस्थिति में हुआ।
समाराेह में डायरेक्टर आईक्यूएसी. प्रो. एनके जैमन, विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. आशुरानी, रजिस्ट्रार डाॅ. आरके उपाध्याय एवं वित्त नियंत्रक जय कौशिक आदि माैजूद रहे। संचालन उपकुलसचिव डाॅ. जोली भंडारी ने किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें