नादौती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक एसडीएम रामनिवास मीना की अध्यक्षता में हुई। विद्यालय में भौतिक सुविधा एवं शैक्षिक व्यवस्था की समीक्षा की। वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान शैक्षिक व्यवस्था के संबंध में एसडीएम ने संभागियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मंच का संचालन आरपी धनराज मीना ने किया।
जिन विद्यालयों के खेल मैदान अथवा भवन पर अतिक्रमण है उसकी सूचना भेजने, ऐसे विद्यालय जिनमें बिजली कनेक्शन नहीं है कनेक्शन के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया। बताया कि मनरेगा प्लान में विद्यालयों शौचालय व मूत्रालय का निर्माण करवाना शामिल है।
जिन विद्यालयों में शौचालय व मूत्रालय नहीं है, निर्माण करवाने का प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए भिजवाए। सीबीईओ हुकमचंद मीना ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रोग्राम स्मालईल 02 की समीक्षा की और कोरोना काल के दौरान शैक्षिक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें