आखिरकार कनाडाई कोरोना मृतक का चौथे दिन शनिवार को गाइडलाइन के तहत अशोक नगर मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले अस्पताल प्रशासन मृतक के क्रिश्चियन होने की वजह से डेडबॉडी को ग्रेवयार्ड में बरियल कराने पर विचार कर रहा था, लेकिन कनाडा से परिजनों की अनुमति के बाद गैस शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कराया।

इधर, शनिवार काे जिले में 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब उदयपुर में कुल राेगियाें का अांकड़ा 7179 पर पहुंच गया है। इनमें से 141 राेगी अब तक दम ताेड़ चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 43 संक्रमितों में 21 शहरी और 22 ग्रामीण क्षेत्र में मिले हैं। कोविड-19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि आरएनटी के 27 वर्षीय पुरुष रेजिडेंट डॉक्टर, लाल विहार यूनिवर्सिटी रोड निवासी 41 वर्षीय पुरुष चिकित्सक, माली कॉलोनी टेकरी निवासी 37 वर्षीय महिला नर्स, सेक्टर-4 निवासी 50 वर्षीय मेल नर्स, गीतांजलि की 28 वर्षीय मेल नर्स में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

एक्टिव केस फिर 294 हुए, राहत- 223 होम आइसोलेशन में हैं
उदयपुर में कोरोना के एक्टिव केस फिर से बढ़ने लगे हैं। साेमवार काे मिले 43 राेगियाें के बाद अब एक्टिव केस 294 हो गए हैं, जिनमें से 223 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। पुलिस थाना प्रताप नगर, तीतरड़ी, भुवाणा, सवीना, बेदला, माली कॉलोनी, बोहरा गणेशजी, फतहपुरा, खाराकुआं, ओटीसी स्कीम मल्लातलाई, सरदारपुरा, संतोष नगर, गायरियावास, पंचरत्न, सेक्टर-14, सेक्टर-5, सलूंबर, सराड़ा, खेरवाड़ा अाैर ऋषभदेव में नए संक्रमित मरीज मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Canadian corona funeral on the fourth day, 43 new infected
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top