
झालावाड़ रोड पर आलनिया माताजी के पास पशु आहार फैक्ट्री सरोज ऑयल मिल में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग उस जगह लगी, जहां तैयार हुआ माल रखा हुआ था।
करीब 5 से 6 हजार स्क्वायर फीट के गोदाम में रखा पूरा माल राख हो गया। पूरा शेड जल गया, लेकिन तेल गोदाम व प्लांट तक आग पहुंचने के बाद भी दोनों को बचा लिया गया। अग्निशमन विभाग की 10 दमकलों को आग बुझाने में करीब 5 घंटे मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे में 50 लाख से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है।फैक्ट्री मालिक नवीन गोयल ने बताया कि शनिवार तड़के करीब 3.30 बजे शाॅर्ट सर्किट से फैक्ट्री के एक हिस्से में आग शुरू हुई। वहां मौजूद गार्ड ने आग लगते ही इसकी सूचना मुझे व अग्निशमन विभाग को दी। यह फैक्ट्री कोटा से काफी दूर है, इसलिए दमकलों को मौके पर पहुंचने में आधे घंटे से ज्यादा समय लग गया।
इसी दौरान वहां माल जलकर राख हो गया। आग फैक्ट्री के उस हिस्से में लगी, जहां पशु आहार बनाकर माल तैयार रखा हुआ था। इस हिस्से में बने 5 से 6 हजार स्क्वायर फीट के शेड में आग लगी। आग से पूरा माल और स्ट्रक्चर राख हाे गया। करीब 25 लाख से ज्यादा का तैयार माल ही राख हो गया। इसके अलावा करीब 25 लाख को कच्चा माल, स्ट्रक्चर व अन्य सामान जल गया।
10 दमकलों को 5 घंटे लगे आग बुझाने में
अग्निशमन विभाग के देवेंद्र गौतम ने बताया कि शनिवार तड़के 3.45 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली। इस पर शहर के तीनों फायर ब्रिगेड केंद्रों, थर्मल एवं डीसीएम से भी वहां तुरंत गाड़ियां भिजवाई। करीब 10 दमकलों से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में करीब 5 घंटे से ज्यादा लग गए। हमारी टीम ने ऑयल गोदाम, फैक्ट्री एवं प्लांट को सुरक्षित बचा लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें