जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के अाम चुनाव 2020 का दूसरा चरण शुक्रवार को संपन्न हुआ। इसमें बेगूं और भैसरोड़गढ़ क्षेत्र के करीब 70.35 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिए। जो पहले चरण के मुकाबले करीब 5 प्रतिशत अधिक है। कोरोनाकाल के बावजूद बेगूं पंस क्षेत्र में तो 72.18 प्रतिशत तक मतदान हुआ है, जो 5 साल पहले की तुलना में करीब 5 प्रतिशत अधिक है। भैसरोड़गढ़ में भी 67.89 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछली बार के बराबर ही है। कुल मिलाकर इस चरण में इस बार के पहले चरण और इसी इलाके में 5 साल पहले की तुलना में अधिक मतदान हुआ।


बेगूं-भैसरोड़गढ़ क्षेत्र के 4 जिला परिषद सदस्य और 29 पंस सदस्य पदों के लिए सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। भैसरोड़गढ़ पंस के वार्ड 15 में पंस सदस्य निर्विरोध चुने जाने से वहां के 7 बूथों पर मतदाताओं ने केवल जिप सदस्य पद के लिए वोट दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर केके शर्मा ने दोनों सुदूर क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। कोरोना काल और मौजूदा संक्रमण दौर के बाद भी ग्रामीणों ने मतदान के प्रति उत्साह दिखाया। बुजुर्ग ग्रामीणों तक ने मास्क पहनने के साथ कोविड गाइडलाइन की पालना और मौसम के प्रति भी सावचेती दिखाई। जिनके पास मास्क नहीं थे, उन्हें होमगार्डस, प्रत्याशी समर्थक और मतदान दल मास्क पहनाने में जुटे रहे। हर बूथ पर हैंड सेनेटाइजर और डिस्टेसिंग के लिए गोले तक बनाए गए। अनुमान के मुताबिक इन दोनों क्षेत्रों के करीब 1.50 लाख में से 1 लाख मतदाताओं ने वोट डाले।

सर्दी के साथ काेराेना से बचाव की सेल्फी...इनसे सीखें

यूं बढ़ता रहा मतदान
समय बेगूं भैसरोड़गढ़ कुल
सुबह 10 बजे तक 9.96 8.78 9.46
दोपहर 12 बजे तक 26.77 24.30 25.72
दोपहर 3 बजे तक 52.28 49.32 51.02
शाम 5 बजे 72.18 64.50 70.35

फैक्ट फाइल

  • 64.1 प्रतिशत मतदान हुआ था पहले चरण में
  • 70.35 प्रतिशत मतदान हुआ दूसरे चरण में
  • 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ था 5 साल पहले


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the second phase, 70 percent more voting than before, in Begoon 5 percent more than last time and equal number of votes were cast in Bhaisargarh.
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top