जनप्रतिनिधियों के खरीद-फारोख्त के खतरे से परेशान कांग्रेस ने पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव में एक फार्मूला इजाद किया है जिससे जनप्रतिनिधियों की खरीद-फारोख्त राेकी जाएगी। कांग्रेस ने सवाई माधाेपुर में हाेने वाले चुनाव मतदान से पहले प्रत्याशियाें से चैक और स्टांप पेपर पर शपथ पत्र लिए है। ऐसा करके पार्टी पाला बदलने वाले नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकेगी। इससे दल बदलने वाले नेताओं के कार्यकलाप भी राेके जा सकेंगे। पार्टी नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन चुने जाने के बाद सभी काे चैक व स्टांप भी लाैटाएगी।
^हां, हम स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र लेकर पार्टी का टिकट दे रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद बीजेपी जिस तरह खरीद फरोख्त करके कांग्रेस से जीते हुए उम्मीदवारों को अपनी तरफ लेने के लिए प्रलोभन देती है उससे बचाने के लिए हमने ये रणनीति बनाई है। नगर परिषद चेयरमैन के चुनाव के बाद स्टाम्प वापस कर दिए जाएंगे लेकिन पार्टी के साथ गद्दारी करने वालो को बख्शा नहीं जाए इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए ये चेक ले रहे हैं। -पुष्पेंद्र भारद्वाज, प्रभारी सवाईमाधोपुर
ऐसा क्यों करना पड़ा
दरअसल पिछले पंचायत चुनावाें में ये सामने आया था कि कई जन प्रतिनिधियाें ने चुनाव जीतने के बाद प्रलोभन पाकर दूसरी पार्टियों काे सपोर्ट कर दिया था। पिछली वसुंधरा सरकार के समय कई लाेग कांग्रेस के टिकट पर जीतने के बाद बीजेपी में चले गए थे और जहां कांग्रेस का बाेर्ड संभव था, वहां बीजेपी का बाेर्ड खड़ा हाे गया था। ऐसे में जनप्रतिनिधियों के खरीद - फारोख्त काे बंद करने के लिहाज से संगठन ने कुछ जगह ये फार्मूला आजमाया है। कुछ जगहों पर सिर्फ शपथ पत्र ही लिए गए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें