डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। इस मौके पर एलएलएम के छात्रों तथा शिक्षकों को सं‍बोधित करते हुए प्रमुख वक्ता नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हैदराबाद के कुलपति प्रो. फैजान मुस्तफा ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। वर्ष 2014 तक इसे लॉ डे के रूप में तथा 2015 से संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ संविधान निर्माता के प्रति उचित सम्मान है। मुस्तफा ने संविधान संशोधनों की शृंखला पर सवाल उठाते हुए कहा की सभी छात्रों को इसका गहनता से अध्ययन करना चाहिए। मुस्तफा ने संविधान की आवश्यकता, संविधान के प्रकार, संविधान किन-किन स्थितियों में बनता है सहित कई तथ्यों के साथ प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. देव स्वरूप ने तथा संचालन प्रो. मृदुल श्रीवास्तव ने किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top