जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से चलेगी। वापसी में भोपाल से 2 नवंबर को चलाया जाएगा। इस ट्रेन के चलने से छोटे व मध्यम श्रेणी के रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों के लाभ मिलेगा।
कोरोना संक्रमण के कारण जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को 23 मार्च से बंद कर दिया गया था।
आम जनता से जुड़ी इस स्पेशल ट्रेन के बंद करने से हाड़ाैती के रेलवे स्टेशनों जोधपुर-भोपाल के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से पहले ट्रिप के रूप में जोधपुर से सुबह 8.50 पर रवाना होगी।
ट्रेन जयपुर शाम 4.50 बजे, सवाई माधोपुर 8.45, इंदरगढ़ सुमेरगंज मंडी रात 9.19, लाखेरी रात 9.30 और कोटा रात 10.45 बजे पहुंचेगी। कोटा में 15 मिनट का ठहराव होगा। भोपाल यह ट्रेन सुबह 9.10 बजे पहुंचेगी। वापसी में भोपाल से ट्रेन रोजाना शाम को 5.25 पर रवाना होगी और तड़के 2.50 बजे काेटा पहुंचेगी। इस ट्रेन का देवपुरा, चौथ का बरवाड़ा, ईशरदा, सिरस, बनस्थली, निवाई, सेनानी दुर्गापुरा, सांगानेर जयपुर में ठहराव रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें