रोडवेज के जोधपुर आगार में पदस्थापित कंडक्टर खुद की 5 दिन से ड्यूटी लगने को लेकर बेहद खफा हुआ। उसने पांचवें दिन ड्यूटी करने की बजाय सुसाइड की बात कहते हुए एक नोट सोशल मीडिया पर वायरल किया और खुद गायब हो गया। इस कथित सुसाइड नोट में रोडवेज के दो कर्मचारियों को जिम्मेदार बताया गया था।

इसके बाद हरकत में आए रोडवेज प्रबंधन ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसने फोन भी नहीं उठाया। इस संबंध में पूछे जाने पर रोडवेज प्रबंधन ने बताया कि पद के अनुरूप ड्यूटी करने की बजाय इस परिचालक द्वारा हर रोज कोई न कोई बहाना बनाया जाता है। कथित सुसाइड नोट में पांच दिन से ड्यूटी करवाने का लिखने वाला शख्स 28 नवंबर को तो ड्यूटी पर गया ही नहीं।

लिखा- आज मेरी बारी, कल किसी और की आएगी
दरअसल, शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट वायरल हुआ। इसमें खुद को रोडवेज जोधपुर आगार का कंडक्टर बताने वाले अनिल पंजवानी ने लिखा कि वह 24 से 28 नवंबर तक लगातार जयपुर मार्ग पर ड्यूटी कर रहा है। उसने खुद को डायबिटीज का गंभीर पेशेंट बताते हुए लिखा कि मना करने के बावजूद समय पालक द्वारा रूट पर भेजा जा रहा है।

इसलिए मानसिक तनाव में आकर सुसाइड करने जा रहा हूं। इसका पूरा श्रेय लाल मोहम्मद व शेरसिंह खींची को जाता है। इन्होंने मुझे मानसिक रूप से इतना परेशान कर दिया कि मुझे सुसाइड करने का कदम उठाना पड़ रहा है। आज मेरी बारी है, कल किसी और परिचालक भाई की बारी आएगी।

पुलिस ने कंडक्टर के घर पर हाेने की पुष्टि की
शनिवार को भी खुद को ड्यूटी पर बताने वाले पंजवानी के बारे में पड़ताल करने पर सामने आया कि वो ड्यूटी लगी होने के बाद भी रूट पर नहीं गया। उल्टा प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए कथित सुसाइड नोट वायरल कर खुद नदारद हो गया। उधर इस मामले में उदयमंदिर व प्रतापनगर पुलिस ने भी परिचालक पंजवानी के बारे में पड़ताल की तो शनिवार शाम करीब पांच बजे उसके घर पर ही होने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

प्रबंधक बाेले- काम
नहीं करने के रोज तलाशता है नए बहाने

^ परिचालक पंजवानी काे उदयपुर से ट्रांसफर होकर जोधपुर आए करीब एक साल हुआ है। पिछले महीने भर की ही बात करें तो शायद चार दिन ही पद के अनुरूप ड्यूटी पर गया है। शनिवार को वो ड्यूटी पर नहीं गया और सोशल मीडिया पर एक लैटर वायरल करके गायब है। हम उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो फोन नहीं उठा रहा है। उसके गैर जिम्मेदाराना रवैये के प्रति मुख्यालय को भी अवगत करवाया है।
- बीआर बेड़ा, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज जोधपुर आगार



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान रोडवेज (फाइल फोटो)
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top