काेटा-श्योपुर मार्ग पर क्षमता से अधिक सवारियां भरकर जा रही निजी बसों को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने रुकवाया व चालान कांटे। क्षमता से अधिक माैजूद यात्रियाें काे अन्य बसाें में बिठाकर रवाना किया।
गुरुवार को जैसे ही क्षमता से अधिक सवारियां लेकर जा रही बसों के बारे में जानकारी मिली तो सीआई छुट्टनलाल मीणा व नायब तहसीलदार भरत यादव मौके पर पहुंचे। इसके बाद बस काे राेककर क्षमता से अधिक सवारियाें काे नीचे उतारकर अन्य बसाें में बिठाकर रवाना किया। साथ ही बस का चालान काटने की कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियाें काे भी माैके पर समझाइश की गई कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें। जिन बसाें में सीट खाली नहीं हाे, उन बसाें में नहीं चढ़ें।
काेराना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयाेग करें। अन्यथा मास्क का उपयाेग नहीं करने पर यात्रियाें के खिलाफ भी चालान काटने की कार्रवाई की जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Invoices made on boarding more than capacity
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top