दुनियाभर के एक्सपर्ट यह मान चुके हैं कि मास्क और दो गज की दूरी कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे बड़ा हथियार है। इसी के मद्देनजर दैनिक भास्कर “अभी मास्क ही वैक्सीन है’ मुहिम चला रहा है। जिसके तहत शहरवासियों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लगातार चलाई जा रही मुहिम के लोगों में सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।

भास्कर की मुहिम से गुरुवार को समूचा सरकारी अमला जुड़ा। नगर के सबसे व्यस्त इलाके में जनजागरण अभियान चलाया गया और लोगों को मास्क वितरित किए गए। इस मुहिम के लिए एसडीएम रामावतार बरनाला, थानाधिकारी मुकेश मीना,आस्था कॉलेज प्राचार्य डॉ. कमलेश दायमा समेत समाजसेवक सड़क पर उतरे और राहगीरों को मास्क वितरित किए। एसडीएम बरनाला ने मास्क देते हुए लोगों को सलाह दी कि घर से निकलते समय मास्क लगाकर रखना है और दूसरों को भी प्रेरित करना है। थानाधिकारी मुकेश मीणा ने कहा कि घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले व दुकानदार भी बिना मास्क के लोगों को प्रवेश ना दे। अंबेडकर सर्किल मुख्य चौराहे पर जैसे ही यह मुहिम शुरू हुई तो काफी संख्या में ग्रामीण मास्क लेने आ गए।

इन सभी को मास्क दिए गए और इन्हें हिदायत भी दी गई कि वे बाजार व भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क लगाने का पूरा ध्यान रखें। यहां से अधिकारी पैदल ही मास्क वितरित करते हुए मुख्य बाजार से गुजरे। अधिकारियों ने इस पूरे रोड पर ठेले लगाने वालों, किराना दुकानदारों, फल व सब्जी विक्रेताओं, ढाबा संचालकों समेत सभी अन्य दुकानदारों को मास्क वितरित किए। करीब 1 हजार मास्क बांटे गए। बीडीओ डॉ. गोपाललाल मीणा, आस्था कॉलेज प्राचार्य डॉ. कमलेश दायमा, पीईटी हसन अब्बास पठान, गिरधर गौतम, ललित जैन, बल्लू पठान, नरोत्तम विकट, रामचंद्र दायमा, शिवराज सिंह, किशन नेनीवाल, सरदारसिंह, राकेश मीना, बंटी दाधीच, नरेश सुमन, मुकेश गर्ग साथ रहे। इसमे नगरपालिका ईओ जितेन्द्र पारस, पालिका कर्मियों व आस्था एज्युकेशन ग्रुप का भी विशेष सहयोग रहा।

खुद लगाने और दूसरों को भी मास्क के लिए प्रेरित करने की शपथ ली
अंबडेकर सर्किल पर सभी अधिकारी एकत्र हुए और यहां शपथ दिलाई गई। सभी ने कहा कि वे खुद ताे मास्क पहनेंगे ही दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेंगे, क्योंकि अभी मास्क ही वैक्सीन है। नगरपालिका चुनाव में लोगों से उन्होंने मास्क पहनकर ही मतदान स्थल पहुंचकर मतदान करने की अपील की। अधिकारियों ने दैनिक भास्कर की मुहिम की तारीफ की और कहा कि भास्कर शहरवासियों में जागरूकता लाने की दिशा में हमेशा आगे रहा है और कोरोना महामारी में भी भास्कर अपने इस दायित्व काे पूरा कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top