संभागीय आयुक्त केसी मीणा गुरुवार को इटावा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान आयुक्त मीणा ने ईबीसी केनाल का निरीक्षण किया और जल प्रवाह की स्थिति को देखा। मीणा ने सीएडी के अधिकारियों से जल प्रवाह की स्थिति के बारे में चर्चा की। मीणा ने कहा कि इस समय रबी की फसल के पलेवे के लिए किसानाें को नहरी पानी की अति आवश्यकता है।
टेल क्षेत्र के प्रत्येक किसान के खेत तक नहरी पानी पहुंचे, इसके लिए सीएडी विभाग के सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें। मीणा ने इटावा एसडीएम रामावतार मीणा को क्षेत्र में नहरी तंत्र का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम रामावतार मीणा, बीडीओ डॉ. गोपाललाल मीणा सहित सीएडी के अधिकारी साथ रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें