प्रदेश के गृह विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर विवाह आयोजकों के लिए सुविधा दी है। अब विवाह आयोजकों को विवाह की सूचना के लिए उपखंड कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
अब संबंधित अधिकारी द्वारा ईमेल आईडी या सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराने होंगे, जिससे आयोजकों के मेल कर या सोशल मीडिया पर सम्बन्धित अधिकारी को सूचित कर दिया जाएगा। इस आदेश की पालना में एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि कनवास उपखंड में विवाह आयोजन की सूचना देने के लिए अब कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। अब ग्रामीण उपखंड कार्यालय कनवास की ऑफिशियल मेल आईडी sdokan.kot@rajasthan.gov.in पर मेल व सोशल मीडिया 8854834884 पर मैसेज कर विवाह आयोजन की सूचना दे सकते हैं। जिससे आमजन को कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं होगी एवं विवाह आयोजनकर्ताओं के मेल के माध्यम से ही विवाह की सूचना के सम्बन्ध में कोविड-19 नियमों की पालना के लिए पाबंद किया जाएगा। विवाह के दौरान आमंत्रित मेहमानों की संख्या 100 से अधिक नहीं होगी। सोशल डिस्टेशिंग व मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करना हाेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें