नगर सहित क्षेत्र में गुरुवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर रुक रुक कर चलता रहा। जिसके चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया। इससे पहले बुधवार देर रात को अचानक मौसम बदला।
जिससे क्षेत्र में शादी समारोह में परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं गुरुवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। वहीं शीतलहर चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। वहीं रबी की फसलों को भी लाभ मिलेगा। लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते हुए नजर आए।
खातौली. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में गुरुवार की सुबह मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ नजर आया। बुधवार रात को हल्की बारिश होने के बाद ठिठुरन बढ़ गई। वहीं सुबह से दोपहर तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। बारिश के चलते तापमान में भी ज्यादा गिरावट आई है। मौसम परिवर्तन के चलते बुधवार शाम 6 बजे हवा चलना शुरू हो गया। देर रात 12 बजे बाद बाद आसमान में गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू गई। करीब आधे घंटे तक बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। इसके बाद गुरुवार सुबह बूंदाबांदी बारिश में बदल गई। रुक-रुककर हुई बारिश से सडकें गीली हो गई। कई क्षेत्रों में बारिश का दौर दोपहर तक चलता रहा। सुबह के समय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहने अाैर अलाव जलाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें