जेएनवीयू की ओर से रिक्त सीटों पर प्रवेश 10 दिसंबर तक दिया जाएगा। विवि प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बताया कि कुछ संकाय में प्रथम वर्ष में प्रवेश की सीटें रिक्त रह गई हैं। उधर विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी की सीटों में भी 25 फीसदी की बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसी तरह कोरोना महामारी के कारण अब तक विश्वविद्यालय में प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों को बीए-एलएलबी और बीएससी (फिजिकल साइंस) कमला नेहरू कॉलेज में रिक्त पदों पर प्रवेश का एक अंतिम मौका प्रदान किया गया है।

इच्छुक विद्यार्थी जेएनवीयू वेबसाइट के माध्यम 10 दिसंबर तक ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। इस बार ऑनलाइन फॉर्म में रिक्त पदों के साथ-साथ 25 फीसदी अतिरिक्त वरीयता सूची जारी की जाएगी। अन्य पाठ्यक्रमों में रिक्त पदों के अतिरिक्त अंतिम वरीयता सूची में 50 फीसदी विद्यार्थियों की सूची निकाली जाएगी। इसके साथ ही सेल्फ फाइनेंस कोर्स के तहत जिन विद्यार्थियों ने पूर्व में प्रवेश लिया था उन्हें उस पाठ्यक्रम में सामान्य सीट रिक्त रहने पर वरीयता क्रम में लाभ प्रदान किया जाएगा। विवि के पूर्व महासचिव बबलू सोलंकी ने बीए एलएलबी की तरह ही एलएलबी में भी सीटें बढ़ाने और एसएफएस सीटों पर प्रवेश देने की मांग की है। सोलंकी ने कुलपति व कुलसचिव को ज्ञापन भी दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top