हाडाैती क्षेत्र, अलवर और एमपी से नया प्याज मुहाना मंडी में आने लगा है, इसके अलावा हाडाैती क्षेत्र व एमपी से प्याज का पुराना स्टाॅक भी बाहर आ रहा है। इस वजह से मंडी में प्याज की आवक बढ़ गई और थाेक भाव घट गए है। मुहाना मंडी में पिछले 5 दिन से प्याज पहले की तुलना में 10 रुपए किलाे तक सस्ता बिक रहा है।

फिलहाल मंडी में प्याज के थाेक भाव 20 से 30 रुपए किलाे रहे हैं। व्यापारियों का अनुमान है की मंडी में इन दिनाें राेजाना 600 से 650 टन तक प्याज की आवक हाे रही है। इससे पहले 500 से उपर आवक नहीं थी। वहीं अक्टूबर माह में अलवर में नए प्याज की फसल तैयार हाे गई थी। इसके बाद से मुहाना मंडी में अलवर से 40 से 60 टन तक प्याज आने लग गया था।

अभी अलवर का ज्यादा प्याज दिल्ली समेत उत्तरी राज्याें में जा रहा है, क्याेंकि वहां पर भाव भी अच्छे मिलते है और किराया भाड़ा भी कम लगता है। जयपुर में अभी सबसे ज्यादा प्याज हाडाैती क्षेत्र और एमपी से आ रहा है। यहां से राेजाना पुराना और नया प्याज दाेनाें मिलाकर 550 से 600 टन तक आवक हाे रही है। वहीं अभी अलवर का केवल करीब 50 टन ही आवक हाे रही है।

मुहाना मंडी के आंकड़ों के हिसाब से प्याज की आवक व थाेक भाव
महीना आवक थोक भाव
सितंबर 10509356 किलाे 30 किलाे
अक्टूबर 10940315 किलाे 30-50 किलाे
नवंबर 14082106 किलाे 35-45 किलाे

आलू 10-13 और लहसुन भी 20 रुपए किलाे हुआ सस्ता
हरियाणा व पंजाब से नया आलू और पुराना स्टाॅक का आलू आने आवक बढ़ी है, इससे आलू 10 रुपए किलाे तक सस्ता हाे गया है। नया आलू के मुकाबल पुराना थाेड़ा महंगा बिक रहा है। शुक्रवार काे मुहाना मंडी में नया आलू 17 से 20 और पुराना आलू 20 से 25 रुपए किलाे बिका है। वहीं लहसुन के भी 20 रुपए किलाे तक भाव घट गए है। आलू-प्याज आढ़तिए संघ अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा का कहना है कि काेटा-झालावाड़ क्षेत्र से डेढ महीने बाद लहसुन की नई फसल आ जाएगी। इस वजह से अब लहसुन का पुराना स्टाॅक बाहर आने लग गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top