अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर इकाई ने शुक्रवार को कलेक्टर चेतन देवड़ा को ज्ञापन साैंपकर आरएनटी कॉलेज के मेडिकल ज्यूरिस्ट विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. योगेश शर्मा पर मानसिक प्रताड़ना, दुर्व्यवहार, पद का दुरुपयोग और चिकित्सकों को धमकाने के आरोप लगाए हैं। ज्ञापन में बताया कि डॉ. योगेश शर्मा एक औचक निरीक्षण कमेटी के अध्यक्ष और विभिन्न विभागीय जांच कमेटियों के अध्यक्ष व सदस्य हैं।

डॉ. शर्मा निरीक्षण के नाम पर कई चिकित्सकों सहित कर्मचारियों को दुर्व्यवहार करते हुए धमकाते हैं। प्रांत मंत्री जयेश जोशी ने कहा है कि एबीवीपी शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगी। एबीवीपी ने डॉ. शर्मा को औचक निरीक्षण कमेटी सहित अन्य पदों से हटाने की धमकी दी है। मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मामले पर आरएनटी प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल ने कहा है कि डॉ. योगेश शर्मा साफ-सुथरी छवि के वरिष्ठ चिकित्सक हैं, इनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top