कस्बे के बमनगवां रोड पर शुक्रवार सुबह झांसी से आए एक डंपर में बिजली के तार उलझ गए। जिससे पोल सहित ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर पड़ा। इससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के बमनगवां रोड पर झांसी से आया डंपर बजरी खाली करके वापस बाहर निकलकर रोड पर पहुंचा तो डंपर में 11 केवी लाइन के तार उलझ गए।

जिससे सड़क किनारे लगा ट्रांसफार्मर सड़क पर आ गिरा। ट्रांसफार्मर के गिरते ही चिंगारी चारों ओर फैल गई और करंट भी फैल गया। तारों के उलझने से बिजली में फाल्ट आने से बिजली सप्लाई बंद हो गई, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। लोगों की सूचना के बाद बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई। घटना के बाद बमनगवां रोड अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलने के बाद बिजली निगम के कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को सड़क से हटाया और आवागमन सुचारू कराया। ट्रांसफार्मर गिरने के बाद कस्बे की बिजली सप्लाई ठप रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। देर रात को कस्बे की बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
11 KV line wires entangled in dumper, big accident averted
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top