अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सोमवार को आनासागर जोन में भूमि पूजन के साथ सीवर लाइन का कार्य आरंभ हो गया है। वैशाली नगर स्थित प्रेमप्रकाश आश्रम के निकट जेसीबी से खुदाई शुरू की गई। इस जोन में 85 करोड़ की लागत से लगभग 112 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी और लगभग 16 हजार 115 घरेलू सीवरेज कनेक्शन दिए जाएंगे।

इस जाेन में शिव विहार, कीर्ति विहार में 11.5 किमी, महावीर कॉलोनी में 3.5 किमी, हरिभाऊ में शेष रही 16 किमी, गणपति नगर में 12 किमी, नागफणी में 20 किमी, वैशाली नगर छतरी योजना, अंबे बिहार बी ब्लॉक, जनता कॉलोनी, सागर विहार में 14.5 किमी, रातीडांग में 3.5 किमी, प्रगति नगर रोड, वीके एस पार्क में आधा किमी, महाराणा प्रताप नगर में 761 मीटर क्षेत्र में नई सीवर लाइन डाली जाएगी। भूमि पूजन के दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारी एवं कंपनी प्रतिनिधि मौजूद थे।

आनासागर एवं शहरी जोन में 156 करोड़ रुपए की लागत से 164 किलोमीटर नई सीवर लाइन डाली जाएगी। इसके लिए 60 प्रतिशत सर्वे पूरा कर लिया गया है। इन दोनों जोन में लगभग 42 हजार 615 नए कनेक्शन दिए जाएंगे। सीवर कनेक्शन होने के बाद घरों के बाहर खुली नालियां बंद हो जाएंगी। घरों के बाहर फैलने वाली गंदगी से निजात मिलेगी, वहीं स्वच्छ वातावरण मिलने से बीमारियों पर अंकुश लग सकेगा। कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

झील में मिलने वाले सभी 13 नालों में घरों का गंदा पानी का आना भी हो जाएगा बंद
वर्तमान में आनासागर झील में 13 नालों के जरिये घरों और वाणिज्यिक संस्थानों से निकलने वाला गंदा पानी आ रहा है, जिससे झील प्रदूषित हो रही है। इस जोन में 16 हजार 115 सीवर कनेक्शन होने के बाद गंदे पानी को पांच बीओडी तक स्वच्छ कर झील में दुबारा डाला जाएगा, जिससे झील भी स्वच्छ एवं साफ नजर आएगी।


शहरी जोन में 54 किमी बिछेगा सीवर नेटवर्क
शहरी जोन में 71 करोड़ की लागत से 54 किमी सीवर नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इस जोन में 26 हजार 500 नए कनेक्शन दिए जाएंगे। इस जोन में विज्ञान नगर में 6 किमी, अजय नगर सतगुरु कॉलोनी के आस पास 5.5 किमी, भगवानगंज में 1 किमी, नारीशाला रोड पर 1.2 किमी, पहाड़गंज के पास रेलवे कॉलोनी के आसपास में 4.5 किमी, मदार रेलवे स्टेशन के पीछे 5 किमी, चंद्रवरदाई क्षेत्र में 8.5 किमी, भजनगंज में 2.5 किमी, भाेपाें का बाड़ा व पुलिस लाइन में 2.2 किमी, जेपी नगर में 5 किमी क्षेत्र में नई सीवर लाइन डाली जाएगी।


क्वालिटी कंट्रोल के लिए तैयार की लैब
क्वालिटी कंट्रोल लैब वैशाली नगर में स्थापित की गई है यहां सीमेंट, सरिया कंकरीट आदि की जांच होगी।
एसटीपी का होगा अधिकतम उपयोग आनासागर एवं शहरी जोन में 42 हजार से अधिक सीवर कनेक्शन किए जाने के बाद खानपुरा एसटीपी और आनासागर एसटीपी का पूरी क्षमता के साथ उपयोग हो सकेगा।
टेस्ट कराए पाइप एवं मैन हॉल की गुणवक्ता को जांचने के लिए थर्ड पार्टी राइट्स द्वारा इंडियन स्टैंडर्ड कोड के अनुसार सारे टेस्ट फैक्ट्री भिवाड़ी (अलवर) और निवाई (टोंक) में स्मार्ट सिटी इंजीनियर्स की मौजूदगी में करवाए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Under Ajmer Smart City Project, work on 112 km sewer line started in Anasagar Jane on Monday
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top