डांग का हनुमान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव के समापन पर सोमवार को 7.51 लाख दीप जलाए गए। साथ ही ठाकुरजी को छप्पनभोग लगाकर गोविंद सरोवर की आरती की गई। डांग का हनुमान मंदिर घोड़ास के महंत सरजूदास महाराज के सानिध्य में कार्तिक माह के प्रारंभ से ही 21 कुटियाओं में अखंड रामनाम जाप के साथ हनुमान चालीसा, रामायण पाठ, गीता पाठ व शालीगराम भगवान को 5 लाख तुलसीदल चढ़ाए। सोमवार शाम ठाकुरजी को छप्पनभोग लगाकर पूजा के साथ गोविंद सरोवर की आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा, चित्ताैड़, अजमेर, जयपुर, गुजरात, महाराष्ट्र आदि शहर व प्रदेशों से भक्त पहुंचे। आसपास से आए भक्तों ने दीप जलाए। कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम में भक्तों की संख्या इस बार कम ही रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Govind Sarovar, illuminated with 7.51 lakh lamps on Kartik Purnima, is the largest in the state every year for 12 consecutive years
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top