राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने जयपुर समेत प्रदेश में विभिन्न आवासीय योजनाओं में उपलब्ध 2204 आवासों का बेचान करने के लिए बुधवार नीलामी उत्सव में शामिल कर लिया है। इन आवासों की आरक्षित दर में भी 25 व 50 प्रतिशत की छूट रहेगी जो खरीददार संबंधित आवास की बोली में कम से कम छूट चाहेगा उसे आवंटन किया जाएगा।

इनकी बोली 16 दिसम्बर से शुरु होगी और आवंटी को 13 वर्ष की 156 किश्तों में भुगतान करना होगा। कुल 2204 में से सबसे ज्यादा जोधपुर में 1662 आवास हैं, वहीं जयपुर में 34, दौसा में एक, हनुमानगढ़ में 404 , बीकानेर में 6, अलवर व भिवाड़ी में 36, उदयपुर में 3, बांसवाड़ा में 6 और डूंगरपुर में 52 आवास हैं।

इनके निस्तारण करने के लिए लिस्ट तैयार कर ली गई है। इन संपत्तियों का निस्तारण करने के लिए हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने स्वीकृति दे दी है। हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया जयपुर में भृगुअपार्टमेंट मानसरोवर में एमआईजी-बी वर्ग के 31 फ्लेट है, जिनमें 50 प्रतिशत की छूट है। जवाहर नगर में दो फ्लैट एलआईजी वर्ग के और एक एचआईजी डुप्लेक्स है, इनमें 25 फीसदी छूट है |



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bidding will start from 2204 new residences, 16 at the Housing Board's Wednesday auction celebration
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top