
बीजेपी ने निकाय चुनाव काे देखते हुए 29 से अधिक नेताओं के प्रवास तय किए है। इनमें पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशाेक परनामी, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, बाबूलाल वर्मा, जाेगेश्वर गर्ग, सांसद रामचरण बाेहरा आदि बड़े नाम शामिल है।
माना जा रहा है कि पार्टी पदाधिकारियाें व नेताओं काे सक्रिय भूमिका में रखने के लिए ये निर्णय लिया गया है। इन नेताओं काे 6 दिसंबर से 9 दिसंबर यानी अलग-अलग तिथियाें पर प्रवास वाले जिलाें में पहुंचना है।
गाैरतलब है कि काेराेनाकाल के समय बीजेपी के इन नेताओं का फिल्ड में जाकर प्रवास करना बीजेपी कार्यकर्ताओं व नेताओं के बीच में चर्चा का मुद्दा भी बना हुआ है। जिन जगहाें पर चुनाव है, उन्हीं जगहाें पर इनका प्रवास रहेगा। माना जा रहा है कि ये नेता बाड़ेबंदी से लेकर कई तरह की व्यवस्थाओं की निगरानी रखेंगे और स्थानीय नेताओं और प्रदेश संगठन के बीच की कड़ी बनकर काम करेंगे।
किस नेता को कहां भेजा
प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रेशखर काे शाहपुरा विराट नगर, काशीराम गाेदारा काे श्रीगंगानगर, पूर्व विधायक हेमराज मीणा काेटा - बारां, पूर्व मंत्री जाेगेश्वर गर्ग काे बिलाड़ा व पिपाड़ सिटी, एसडी शर्मा काे धाैलपुर, सुशील कटारा रामगंज मंडी, ईटावा काेटा, ओम सारस्वत चाैमूं विराटनगर शाहपुरा, प्रसन्न मेहता पिपाड़ सिटी और बिलाड़ा, अशाेक परनामी कुम्हेर, डींग व कामां, महेंद्र जाटव गंगापुर सिटी, प्रभुलाल सैनी बारां, अभिषेक मटाेरिया, केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुरा, बाबूलाल वर्मा अंता बारां, विजेंद्र पूनियां पदमपुर, करणपुर गजसिंहपुर, श्रवणसिंह बगड़ी सवाई माधाेपुर और दाैसा, सरदार अजयपाल सिंह सार्दुलशहर, जितेंद्र मीणा टाेड़ाभीम, हिंडाैन, हिमांशु शर्मा चाैमूं काेटपुतली, अल्का मूंदड़ा, अलवर, सादिक खान तिजारा खैरथल अलवर, निमिषा गाैड़ दाैसा बांदीकुई, ओम सारस्वत काेटपुतली, एकता अग्रवाल तिजारा, मधु कुमावत सांभर, फुलेरा व चाकसू अादि जगह प्रवास पर रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें